


-कुलवंत कौर रिपोर्ट :-
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने श्रद्धा और उत्साह से मनाया श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश दिवस
गुरु तेग बहादुर साहिब के शहादत दिवस को समर्पित सर्व धर्म सम्मेलन 20 सितम्बर को : कालका, काहलों, करमसर
अमेरिका में गिरफ्तार सिख युवक के हक में सोशल मीडिया पर अभियान चलाने का आह्वान
नई दिल्ली, 24 अगस्त : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश दिवस पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर समिति के प्रबंधन अधीन विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमत कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें रागी सिंहों ने गुरु की इलाही बाणी का कीर्तन कर संगतों को निहाल किया।
मुख्य समारोह गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में हुआ। इस अवसर पर समिति के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर ने संगतों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि गुरु अर्जन देव जी ने 1604 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश करवाया और फिर दशमेश पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने पूरी सिख कौम को गुरु ग्रंथ साहिब जी का अनुयायी बनाया। गुरु के मार्ग पर चलकर ही सिख आज विश्वभर में प्रगति कर रहे हैं और अपनी उपलब्धियों का लोहा मनवा रहे हैं।
गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस को लेकर कालका और काहलों ने अपील की कि जिन्होंने अभी तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ आरंभ नहीं किए, वे शीघ्र ही आरंभ करें। उन्होंने बताया कि इन पाठों की समापन अरदास 25 नवम्बर को लाल किला पर होगी। समिति ने यह भी दोहराया कि संगतों को जरुरत पड़ने पर गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप और सैंचियाँ उपलब्ध करवाई जाएँगी।
सरदार कालका, सरदार काहलों और सरदार जसप्रीत सिंह करमसर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत शताब्दी को समर्पित सर्व धर्म सम्मेलन 20 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। अक्टूबर माह में सेमिनार और अन्य कार्यक्रम होंगे, जबकि 13 नवम्बर से 26 नवम्बर तक लगातार आयोजन कर 350वें शहादत समागम मनाए जाएँगे।
अमेरिका में सड़क हादसे के बाद गिरफ्तार सिख युवक के हालात का जिक्र करते हुए कालका और काहलों ने कहा कि निस्संदेह हादसे में किसी की जान जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, परंतु गिरफ्तारी के बाद जिस प्रकार युवक को बेअदबी के साथ नंगे सिर रखा गया और उसकी वीडियो वायरल हुई, वह चिंताजनक है। उन्होंने संगतों से आह्वान किया कि सोशल मीडिया पर एक जन-लहर खड़ी की जाए, ताकि अमेरिका सरकार को इस युवक को कम से कम सज़ा देने के लिए विवश होना पड़े। उन्होंने कहा कि भले ही हादसे में युवक की गलती हो, पर उसे इतनी भारी सज़ा नहीं मिलनी चाहिए कि उसकी पूरी ज़िंदगी बर्बाद हो जाए।
