

बंसी लाल रिपोर्ट :-
• शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने राजधानी कॉलेज के सामने रिंग रोड पर फ्लाईओवर के नीचे स्वच्छता अभियान में भाग लिया ।
• सेवा पखवाड़े में दिल्ली सरकार का संकल्प, दिवाली से पहले रिंग रोड होगी साफ और सुंदर — श्री सूद
• सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ दिल्ली अभियान में शामिल होना केवल एक कर्तव्य नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारा छोटा सा योगदान है —शिक्षा मंत्री
• स्वच्छता अभियान एक दिन, एक सप्ताह और एक महीने का न होकर इसको हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा– श्री सूद
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 दिसम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने आज राजधानी कॉलेज के सामने रिंग रोड पर फ्लाईओवर के नीचे स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने स्वयं फ्लाईओवर के नीचे वर्षों से जमे हुए कूड़े के ढेर, मलवा, पत्थर आदि को नगर निगम के कर्मचारियों और जनकपुरी विधानसभा के कई कार्यकर्ताओं के सहयोग से साफ किया।
श्री सूद ने कहा की सेवा पखवाड़े में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में हमने संकल्प लिया है कि दिवाली से पहले दिल्ली में रिंग रोड और उसके आस-पास के क्षेत्रों को साफ़ और सुंदर बनाएंगे। अब तक फ्लाईओवर के नीचे और किनारे के हिस्से अक्सर साफ होने से उपेक्षित रह जाते थे। इन स्थानों पर सफाईकर्मी कूड़ा डालकर आगे बढ़ जाते थे। आज हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता यहाँ श्रमदान कर रहे हैं ताकि इन हिस्सों को पूरी तरह चमकाया जा सके और इन्हें घर के आंगन की तरह साफ-सुथरा बनाया जा सके। जनसेवा की इसी भावना से हम दिल्ली के नागरिकों की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा की सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 75 से अधिक सेवाओं की शुरुआत की है। अस्पतालों का आधुनिकीकरण, डायलिसिस मशीनें की संख्या में वृद्धि, फायर स्टेशनों पर क्विक रिएक्शन व्हीकल्स की तैनाती, बस डिपो का नवीनीकरण आदि। इन नए कामों का उद्देश्य दिल्ली की जनता के जीवन को और आसान व सुविधाजनक बनाना है। आज का यह सफाई अभियान उसी संकल्प का हिस्सा है कि सेवा केवल कागज़ों में नहीं बल्कि ज़मीन पर दिखनी चाहिए।
उन्होंने कहा की स्वच्छता अभियान एक दिन, एक सप्ताह और एक महीने का न होकर इसको हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा तभी स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का महत्व है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ दिल्ली अभियान में शामिल होना केवल एक कर्तव्य नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारा छोटा सा योगदान है। हम सब दिल्ली के लोग मिलकर ‘सेवा’ को उत्सव बनाएं और स्वच्छता को संकल्प।
मंत्री महोदय ने वहां उपस्थित पुलिस और एमसीडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से गश्त आदि के माध्यम से इस फ्लाईओवर के नीचे अवैध कब्जे और आपराधिक गतिविधियों को रोकने में प्राथमिकता दिखाएँ। साथ ही फ्लाईओवर के नीचे पेड़-पौधे लगाकर इसे सुंदर भी बनाया जाए। उन्होंने कहा इसे स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा की स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा संबंध है इसलिए हमें अपने आसपास के स्थान को स्वच्छ रखना चाहिए ताकि बीमारियाँ कम हों।
