दिल्ली विधान सभा सचिवालय अध्यक्ष क़ो सकूली छात्राओं और ब्रह्मकुमारी सादवीयो ने राखी बँधी।

स्नेह और विश्वास के धागे: विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने स्कूली बच्चों एवं अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था के सदस्यों के साथ मनाया रक्षाबंधन

अध्यक्ष ने दी त्योहार की शुभकामनाएं ,कहा—रक्षाबंधन आपसी विश्वास, प्रेम और एकता का प्रतीक है

नई दिल्ली, 8 अगस्त 202 :दिल्ली विधान सभा आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर स्नेह और उत्साह से गूंज उठी, जब माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी स्थित तितिक्षा पब्लिक स्कूल के बच्चों तथा विश्वविख्यात सामाजिक-आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्यों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया।

इस भावपूर्ण अवसर पर तितिक्षा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने माननीय अध्यक्ष की कलाई पर राखी बांधकर स्नेह, विश्वास और शुभकामनाएं व्यक्त कीं।श्री गुप्ता ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें प्रेम स्वरूप उपहार भेंट किए तथा निष्ठा और लगन से पढ़ाई कर देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्यों ने भी माननीय अध्यक्ष को राखी बांधकर शांति, सद्भाव तथा आध्यात्मिक उन्नति का संदेश दिया श्री गुप्ता ने समाज में नैतिक मूल्यों और एकता को बढ़ावा देने में संस्था के योगदान की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि “रक्षाबंधन हमें सिखाता है कि प्रेम ही सबसे बड़ी शक्ति है और सच्ची रक्षा वही है, जब हम ज़रूरत के समय एक-दूसरे के साथ खड़े हों। यह पवित्र सूत्र केवल परंपरा नहीं, बल्कि सम्मान, करुणा और प्रेमभाव बनाए रखने का संकल्प है। इस रक्षाबंधन पर मैं कामना करता हूँ कि हमारे शहर का हर घर खुशियों, विश्वास और एकता से भरा हो।”

माननीय अध्यक्ष ने दिल्लीवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए आग्रह किया कि सभी लोग इस पर्व को सच्चे प्रेमभाव और आपसी सहयोग की भावना से मनाएँ। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह अवसर हम सबको भाईचारे के बंधन को मजबूत करने, शांति को बढ़ावा देने और दिल्ली को सुरक्षित, प्रगतिशील एवं समावेशी हेतु मिलकर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top