
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का छात्रों ने किया अवलोकन
विशेष फिल्म से छात्रों को मिली प्रेरणा
देश के युवाओं ने जाना प्रधानमंत्री के जीवन-संघर्ष और दूरदर्शी नेतृत्व
नई दिल्ली: दिल्ली विधान सभा में आज स्कूली छात्रों ने विशेष उत्साह के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी “सेवा ही संकल्प, राष्ट्र ही प्रेरणा – 75 वर्ष, एक अनुभव और एक प्रदर्शनी” का अवलोकन किया। विधान सभा परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी ने युवाओं को भारत के हाल के इतिहास, नेतृत्व और सेवाभाव से परिचित होने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। दिल्ली विधान सभा के उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें विधान सभा भवन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया।

बंसी लाल रिपोर्ट :-
गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वीर सावरकर कॉम्प्लेक्स स्कूल, करावल नगर, जीएसकेवी पीएसपी-10 औद्योगिक क्षेत्र, किराड़ी (दिल्ली-86) तथा अन्य पब्लिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रदर्शनी को देखा। सभी ने गहरी रुचि के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सेवा, समर्पण तथा राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टी और आदर्शों से मूल्यवान सीख प्राप्त की।
इस अवसर पर छात्रों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बचपन और जीवन के प्रारम्भिक वर्षों पर आधारित लघु फिल्म “चलो जीते हैं” भी देखी। इस फिल्म ने विद्यार्थियों को सादगी, धैर्य और लोकसेवा के प्रति समर्पण जैसे जीवन मूल्यों से प्रेरित किया।
दिल्ली विधानसभा सचिवालय में आयोजित इस तरह के शैक्षिक दौरे न केवल छात्रों को देश के लोकतांत्रिक संस्थानों से परिचित कराते हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व, सेवा और देश के प्रति समर्पण के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा भी देते हैं। विधानसभा ने इस तरह की पहलें जारी रखने और दिल्ली के युवाओं में जागरूकता, देशभक्ति और सक्रिय नागरिकता को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को दोहराया।
