

दिल्ली : जनकपुरी C-ब्लॉक में जलजमाव की समस्या, शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने किया प्रभावित स्थल का निरीक्षण।
10 साल की लापरवाही से बढ़ी समस्याएँ, मंत्री श्री सूद का पिछली सरकार पर तीखा हमला।
SHO को शराबखोरी और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा की शिकायतों पर सख़्त कार्रवाई का आदेश।
मुख्यमंत्री श्री मती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्ली में जलभराव, प्रदूषण और सफ़ाई पर कई स्तरों पर काम कर रही है– श्री सूद।
बंसी लाल रिपोर्ट :-
नई दिल्ली :दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने आज अपनी विधानसभा जनकपुरी के सी ब्लॉक में बारिश के कारण कई जगह पानी भरने की शिकायतों के बाद उस क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग और पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री महोदय ने बताया कि पूरे जनकपुरी में बरसात के दिनों में जलजमाव की भारी समस्या है।
उन्होंने कहा जी पिछली सरकार के विधायक ने इस क्षेत्र में 10 साल तक कोई काम नही किया। जिस कारण यहाँ समस्याओं का अंबार है। उन्होंने कहा की आज की बरसात के कारण सी ब्लॉक में 2- 2 फुट पानी भर गया था। पानी की समुचित निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण पूरी सड़क जलमग्न ही गयी थी। उन्होंने जल बोर्ड के कर्मचारियों से अपने सामने खड़े होकर नालियों के मुंह और सीवर के ढक्कन खोल कर सफाई कराई। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए की वह इसका स्थायी समाधान के लिए भी आज से ही काम शुरू कर दे ताकि सी ब्लॉक के निवासियों को भविष्य में जलजमाव की समस्या का सामना न करना पड़े।
सी ब्लॉक के स्थानीय निवासियों ने मंत्री महोदय को बताया कि इस जगह एक शराब की दुकान भी है यहां पर लोग शाम के समय खुले में शराब का सेवन करते हैं। और यहां पर तेज आवाज में म्यूजिक भी बजाया जाता है जिससे यहां महिलाओं, बच्चों ऒर बुजुर्गों की सुरक्षा की भी समस्या सामने आई है। मंत्री महोदय ने SHO को निर्देश दिए कि वह तत्काल इस समस्या का समाधान करें और लगातार 10 दिनों तक यहां अपने पुलिसकर्मियों से निगरानी भी कराए ताकि यहां पर कोई भी अनहोनी घटना न घट पाए। साथी ही मंत्री महोदय ने SHO को निर्देश दिए की सी ब्लॉक में जो पुलिस चौकी है वह जर्जर हालत में है उसको भी तत्काल ठीक कराने के लिए कार्यवाही की जाए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली को साफ सुथरा शहर बनाने के लिए कई स्तरों पर काम कर रही है। दिल्ली को कूड़े से निस्तारण, जल जमाव की समस्या का स्थाई समाधान, प्रदूषण आदि ज्वलंत विषयों पर सरकार गम्भीरता से काम कर रही है ऒर इसके सार्थक परिणाम भी आ रहे है।
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि मानसून सीज़न में जलजमाव से निपटने के लिए जनकपुरी विधानसभा के सभी प्रमुख नालों और नालियों की समय-समय पर मशीनों और मैनुअल तरीके से सफाई के निर्देश भी दे दिए गए हैं। साथ ही जलजमाव वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त मोबाइल पम्पिंग स्टेशन तैनात किए जा रहे हैं ताकि पानी तुरंत निकाला जा सके। पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर जिन क्षेत्रों में लगातार पानी भरता है, उन्हें “हॉटस्पॉट ज़ोन” घोषित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।
लोक निर्माण विभाग (PWD), दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड और यातायात पुलिस के बीच समन्वय सुनिश्चित किया गया है ताकि पानी निकलने में देरी न हो।
श्री सूद ने कहा कि दिल्ली की जनता को बरसात में जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम अल्पकालिक राहत और दीर्घकालिक समाधान दोनों पर एक साथ काम कर रहे हैं।
