
सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल का वक्तव्य
मैं दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने दिवाली उत्सव के दौरान प्रमाणित ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति हेतु सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर एक सराहनीय, सक्रिय एवं संतुलित कदम उठाया है। उनका यह निर्णय हमारे त्यौहारों से जुड़े सांस्कृतिक भावों और पर्यावरण की सुरक्षा, दोनों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाता है।
अब जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने 18 से 21 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति प्रदान की है, यह हम सभी दिल्लीवासियों की जिम्मेदारी है कि हम इस दिवाली को जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ मनाएँ। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे शहर का आकाश उल्लास और रोशनी से चमके, न कि प्रदूषण और लापरवाही से धुँधला हो।
मैं दिल्ली के प्रत्येक नागरिक से अपील करता हूँ कि वे सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पूर्ण पालन करें — केवल प्रमाणित ग्रीन पटाखे ही जलाएँ, निर्धारित समय और स्थानों का पालन करें, और संयम एवं सावधानी बरतें। यह हमारे लिए एक अवसर है यह दिखाने का कि हम अपनी परंपराओं का उत्सव प्रकृति के साथ तालमेल और जिम्मेदारी के साथ मना सकते हैं।
यह दिवाली केवल रोशनी और खुशियों के लिए ही नहीं, बल्कि दिल्ली की सामूहिक अनुशासन और नागरिक जिम्मेदारी की भावना के लिए भी याद की जाए। आइए, हम सब मिलकर इस पर्व को सच में “ग्रीन”, सुरक्षित और आनंदमय बनाएँ।