
बंसी लाल:रिपोर्टिंग।
नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने दिल्ली में ऑनलाईन उत्पाद/फूड डिलीवरी एप, कोरियर कम्पनियों के डिलीवरी बॉयज लोगों तक नशीले पदार्थ पहुॅचाने को अंजाम दे रहे गिरोह का भंडाफोड़ होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े चिंता की बात है कि नशे के कारोबारी लेडीज कपड़े, जूते, मिठाई व अन्य गिफ्ट पैकेट में इस कदर मादम पदार्थ पैकिंग करके लोगों तक पहुॅचा रहे है और पुलिस इस नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने में कमजोर नजर आ रही है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि युवा वर्ग सहित समाज को नशे से बचाने के लिए सरकार को गंभीर कदम उठाने होंगे। लेकिन इवेंट मेनेजमेंट बेस वाली रेखा गुप्ता सरकार सिर्फ बैठक करने और उसकी खबर को लोगों तक पहुॅचाने अलावा कुछ नही कर नही है। राजधानी दिल्ली में 25 जुलाई को 100 करोड़ की ड्रग्स के साथ पांच विदेशी गिरफ्तार हुए और सीमा पुरी क्षेत्र में 22 वर्षीय चाय बेचने वाले युवक की नशा करोबारियों ने हत्या कर दी।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली अपराधिक राजधानी बन चुकी है, यहां की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार और पुलिस का नियंत्रण पूरी तरह बेअसर हो चुका है जिसके कारण दिल्ली में हर कौने पर नशे कारोबार सक्रिय रुप से चल रहा है। राजधानी में नशे के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने नशे के खिलाफ अभियान इसी मकसद के साथ चलाया है कि यहां झुग्गी, झौपड़ी, मलीन बस्तियों, जेजे कलस्टर सहित सड़क हर चौहारे पर चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लग सके।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था की लचरता के कारण ही दिल्ली में नशीले पदार्थ खुलेआम पहुॅच रहे है। हर दिन लाखों करोड़ों के नशीले पदार्थ पकड़े जाने के बावजूद पुलिस राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैले गिरोह की जड़ों को खत्म करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि मलेशिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और ब्रिटेन तक फैले नशे के जाल इस कदर सक्रिय है, जहां कॉल सेंटर एप की तर्ज नशीले पदार्थ को घरों तक पहुॅचाया जा रहा है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका को निभाते हुए राजधानी लगातार बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रही है और हर स्तर तक फैले नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर नशे के विरुद्ध कांग्रस का युद्ध चलाया हुआ है जिसमें जिला, ब्लाक व बूथ स्तर तक का कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रियता के साथ अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस सहित भाजपा की दिल्ली सरकार राजधानी में बढ़ते अपराधों के प्रति गंभीर दिखाई नही देती जबकि पिछले 11 वर्षों से पिछली केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को चौतरफा पीछे किया है।