
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण किया।
नई दिल्ली, 15 अगस्त, 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली सेवादल के कांग्रेस सैनिकों ने वंदे मातरम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की राष्ट्र को समर्पित जन,गण, मन…. राष्ट्रगान का गायन सभी मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
प्रदेश कार्यालय राजीव भवन के ध्वजारोहण कार्यक्रम में कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, प्रदेश प्रशासनिक प्रभारी श्री जतिन शर्मा, पूर्व मेयर फरहाद सूरी, दिल्ली सेवादल के मुख्यम संगठक श्री सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार एडवोकेट, आदेश भारद्वाज, आर्ब्जवर एडवोकेट सुनील कुमार, जगजीवन शर्मा, पीके मिश्रा, आभा चौधरी, योगेश जैन, श्री ईश्वर बागड़,ी दीपक वशिष्ठ, कमल अरोड़ा, राहुल ढबला, राहुल धानक, राजेश गर्ग, सुषमा यादव, सरफराज अहमद सिद्दीकी, अक्षय कुमार, जयप्रकाश सिसोदिया, साधुराम मित्तल, अब्दुल वाहिद मुख्य रुप से मौजूद थे।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि ऐतिहासिक आजादी के दिन ध्वजारोहण की शुरुआत 15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों की परतंत्रता को खत्म करके पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहली बार लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण करके इस परम्परा की शुरुआत की। तब से हर वर्ष 15 अगस्त को गौरवान्वित पर्व और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करके देश के युवाओं के साथ पहले ही धोखा कर चुके है। रोजगार देने में यदि भाजपा सरकार संवेदनशील होती तो 11 वर्षों में हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार के मुताबिक 22 करोड़ युवा नौकरी पर होते। परंतु निजी क्षेत्रों को बढ़ावा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को हमेशा नजरअंदाज किया जिसके चलते भारत में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन चुकी है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रोजगार न दे पाने की नाकामी को छिपाने के लिए आज देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना की शुरुआत कर डाली और प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना लागू करके 3.5 करोड़ निजी क्षेत्र में नए रोजगार देने की बात कही। निजी क्षेत्र में युवाओं की पहली नौकरी पर उन्हें 15000 रुपये देने की बात कही, वहीं अधिक रोजगार देने वाली निजी कम्पनियों को प्रोत्साहन राशि देने की बात भी कही। प्रधानमंत्री की घोषणा से स्पष्ट हो गया है कि लगातार आर्थिक बौझ तले धंस रही भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। जिसके कारण सरकार देश के युवाओं को सरकार में में खाली पड़े पदों को भरने की घोषणा करने की जगह युवाओं को निजी क्षेत्र में जाने की बात करे उन्हें भ्रमित भी कर रही है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जब लोगों की उम्मीद होती है कि राज्य का मुख्यमंत्री लोगों के कल्याण और विकास की घोषणा करेगा, परंतु मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पिछले 6 महीनों की विफलताआें पर पर्दा डालते हुए चुनावी घोषणाओं की तरह वर्तमान को छोड़ भविष्य की बाते कहीं, कि दिल्ली को शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, पर्यावरण सरंक्षण और रोजगार सृजन करने में अग्रणी शहर बनाना है। मैं पूछना चाहता हूॅ कि जब भाजपा सरकार सड़कों के गड्डों को भरने में नाकाम रही है तब भाजपा सरकार सड़कों, पुलों, सार्वजनिक परिवहन और शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाऐगी। टेफिक प्रबंधन की बात बेमानी है क्योंकि जल भराव से ट्रेफिक जाम से घंटो वाहन एक ही जगह खड़े रहने को मजबूर है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भाजपा सरकार ने कुछ नया करना तो दूर पिछली आम आदमी पार्टी की गलतियों को सुधार करने में भी कोई कदम नही उठाया है।
बंसी लाल रिपोर्ट :-
