

बंसी लाल रिपोर्ट:-
नई दिल्ली, 25 सितंबर 2025:- 17सिंतबर से 2 अक्टूबर तक मनाये जा रहे सेवपख्वाड़े के अंतर्गत जीएसटी में किए गए सुधारों हेतु दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने आज जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र की पोसंगीपुर मार्केट में एक आभार यात्रा का नेतृत्व किया ।
• इन सुधारों का उद्देश्य व्यापार को सरल बनाना, कर प्रणाली को पारदर्शी करना और आम जनता के लिए वस्तुओं की खरीद को अधिक किफायती बनाना है– शिक्षा मंत्री ।
• सरलीकृत जीएसटी संरचना को अपनाना और दरों में व्यापक कटौती भारत की कर यात्रा में एक नया अध्याय है — श्री सूद
• श्री सूद ने पोसंगीपुर मार्केट में वर्षों से खंडहर हुए शौचालय के निर्माण के लिए भी निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने आज जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र की पोसंगीपुर मार्केट में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी में किए गए सुधारों, स्वदेशी अपनाने और विकसित भारत निर्माण के संकल्प से जोड़ने के लिए मार्किट के व्यापारियों, ग्राहकों और निवासियों को जानकारी देने हेतु एक आभार यात्रा का नेतृत्व किया । इस यात्रा में पोसंगीपुर मार्किट के कई सारे व्यापारी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे । आभार यात्रा का उद्देश्य व्यापक जनसंपर्क स्थापित कर समाज के प्रत्येक वर्ग तक यह संदेश पहुँचाना था कि यह ऐतिहासिक निर्णय न केवल व्यापारियों और ग्राहकों को राहत देगा बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को नए मुकाम तक ले जाएगा। G S T में यह सुधार 20 सिंतबर से प्रभावी हो गए हैं। इन सुधारों का उद्देश्य व्यापार को सरल बनाना, कर प्रणाली को पारदर्शी करना और आम जनता के लिए वस्तुओं की खरीद को अधिक किफायती बनाना है।
मंत्री महोदय ने क्षेत्रीय व्यापारियों की दुकानों पर जाकर व्यक्तिगत रूप से उनसे संवाद किया और उन्हें विस्तार से बताया कि इन नए सुधारों से न केवल व्यापारियों को बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ होगा। इस दौरान क्षेत्र के अनेक व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने इन सुधारों का स्वागत किया। मंत्री महोदय ने व्यापारियों और लोगों को समझाया कि मोदी जी ने कैसे दिल्ली के लोगों को दिवाली आने से पहले दिवाली के त्योहार के उपहार दिये है। उन्होंने कहा की सरलीकृत जीएसटी संरचना को अपनाना और दरों में व्यापक कटौती भारत की कर यात्रा में एक नया अध्याय है। दिल्ली सरकार का विश्वास है कि इन सुधारों से राजधानी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कर प्रणाली और अधिक पारदर्शी बनेगी।
इस अवसर पर श्री सूद ने कहा की एक तो टैक्स कम हुआ है दूसरा सामान खरीदना भी आसान हुआ है। जिससे न केवल दुकानदार की बिक्री बढ़ेगी बल्कि ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने आम जनता को बताया की दिल्ली जो मुख्य रूप से मध्यमवर्गीय, सेवा कर्मियों, छोटे दुकानदारों और कारोबारियों का शहर है इस सुधार से विशेष रूप से लाभान्वित होगा। इससे आम लोगों का जीवन आसान होगा साथ ही जेब में पैसा बचेगा और व्यापार भी बढेगा। इससे समग्र रूप से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
श्री सूद ने आगे बताया की 22 सितंबर 2025 से प्रभावी ये सुधार एक सरल, निष्पक्ष और विकास-उन्मुख जीएसटी संरचना के निर्माण के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं जिससे लोगों के लिए जीवन में सुगमता और उद्यमों के लिए व्यापार करने में आसानी दोनों सुनिश्चित होते हैं। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि यह केवल कर छूट नहीं है बल्कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संकल्प की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सब ‘खरीदेंगे भी मेड इन इंडिया और बेचेंगे भी मेड इन इंडिया । यही भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने का मार्ग है।
शिक्षा मंत्री ने कहा की अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार न केवल कर दरों को कम करने के लिए बल्कि विकास का एक अच्छा चक्र बनाने के लिए भी डिज़ाइन किए गए हैं। प्रधानमंत्री जी ने जीएसटी — टू लाकर दूरगामी राहत देने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री मती रेखा गुप्ता जी भी इस राहत को जनता तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री जी लगातार स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान कर रहे हैं। इससे हमारे कारीगरों, छोटे उद्यमियों और हाथ से काम करने वालों की जेब में पैसा पहुँचेगा और यही विकसित भारत का प्रतीक बनेगा।
मंत्री महोदय ने जीएसटी दरों में सुधार के संबंध में उदाहरण देते हुए कहा कि अब अभ्यास पुस्तिकाएँ, इरेज़र, पेंसिल, क्रेयॉन और शार्पनर जैसी आवश्यक शैक्षणिक सामग्रियाँ 0 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आ गई हैं। इससे शिक्षा अधिक सुलभ और किफ़ायती हो जाएगी तथा परिवारों और छात्रों को सीधी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि सीमेंट, ऑटो पार्ट्स, हस्तशिल्प, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी दरों में कमी से सेवाओं की पहुँच में सुधार होगा। 33 जीवन रक्षक दवाओं और डायग्नोस्टिक किट्स पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 0 प्रतिशत कर दी गई है। आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी सहित अन्य दवाओं पर यह दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है।
पोसंगीपुर मार्केट के दुकानदारों ने GST refom पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। जीएसटी में कमी से देशभर के दुकानदार अत्यंत प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि मोदी जी के इस कदम से उनकी बिक्री बढ़ रही है। बढ़ी हुई बिक्री के साथ-साथ वे अपने घर के लिए भी सामान सस्ते दामों पर खरीद पा रहे हैं। इस तरह बचत उत्सव ने आमजन और दुकानदार दोनों को राहत दी है।
इस अवसर पर श्री सूद ने पोसंगीपुर मार्केट में वर्षों से खंडहर हुए शौचालय के निर्माण के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा की पोसंगीपुर मार्केट में बना हुआ यह शौचालय 12 साल से उपेक्षित पड़ा था। यह टॉयलेट स्थानीय मार्केट एसोसिएशन की लंबे समय से चली आ रही मांग थी जिसे पहले किसी ने गंभीरता से नहीं सुना। लोगों को शौच आदि के लिए दूर जाना पड़ता था। पोसंगीपुर मार्किट के व्यापारियों और ग्राहकों की समस्या को देखते हुए इस शौचालय को तोड़ कर नया और आधुनिक सुविधाओं,पाइपलाइन, सीवर कनेक्शन और पानी की व्यवस्था के साथ बनाया जाएगा । साथ ही महिलाओं के लिए भी इसके साथ ही नया शौचालय बनाए जाने का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा की सेवा पखवाड़े में इस तरह के अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से हम जनता के हित में ठोस काम कर रहे हैं चाहे वह जीएसटी बचत उत्सव हो या विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रम। हमारा उद्देश्य जनता को सीधी सुविधा और राहत पहुँचाना है। लगातार 10 दिनों तक हमारी टीम हर दुकान और हर मार्केट में जाकर बचत उत्सव के बारे में जनता को जानकारी दे रही है। जनता भी इस पहल से बहुत प्रसन्न है और जब उन्हें वास्तविक बचत का अनुभव होता है, तो उनके चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलकती है।
