
तौसीफ अहमद को आयुष विभाग मे उत्कर्ष कार्य के लिए मिला एप्रिशियेट सर्टिफिकेट ।
बंसी लाल रिपोर्ट:-
नई दिल्ली :दिल्ली नगर निगम मे सरहानीय कार्य करने वाले हर कर्मचारी को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाता है, इसमें हर विभाग के वरिष्ठ और समान्य कर्मचारी भी भाग ले सकता है।
तौसीफ़ अहमद1997 से दिल्ली नगर निगम मे कर्मचारी पोस्ट से भर्ती हुए,वहीं निगम मे ही कई महत्वपूर्ण विभाग मे कार्य कर चुके वर्तमान मेLDC पद पर दिल्ली नगर निगम मे कार्य कर रहें है.तौसीफ की कार्यप्रणाली, शुरू से ही मेहनत और ईमानदारी वाली छवि रही है, अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहें है। कार्यालय सुचना के अनुसार तौसीफ को समाज सेवा कार्य करतें हुए उन्हें एप्रिसिशन सर्टिफिकेट भी दिया गया.।
तौसीफ़ ने अपने सभी वरिष्ठ अधिकारियो का धन्यवाद भी दिया जिन्होंने उनके कार्यों की सरहना करते हुए इस लायक समझा.
सभी को सहयोग के लिए शुभकामनायें भी दीं।