टीम फाटक संघर्ष समिति ने मनाया अनोखे अंदाज मे स्वतंत्रता दिवस।

तिरंगा हमारी आन बान और शान :टीम फाटक संघर्ष समिति :
विशेष संवाददाता की रिपोर्ट:-
नई दिल्ली: पुरे देश में कल स्वतंत्रता दिवस की धूम रही, हर घर तिरंगा अपनी उपस्थिति दर्ज की, हर गली हर चौक चौराहे पर हमारा आन बान और शान हमारा तिरंगा कल लहराता पाया गया। कल लालकिले के प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी सबसे लंबे वक्तव्य रखने वाले प्रधानमंत्री बने। कल जहां देश अपने अपने अंदाज में स्वतंत्रता दिवस का पर्व मना रहा था वहीं दिल्ली के पटेल नगर विधान सभा के पंजाबी बस्ती में टीम फाटक संघर्ष समिति ने विगत वर्षों की भांति अनोखे स्वतंत्रता दिवस मनाया।
टीम फाटक संघर्ष समिति का आयोजन इस प्रकार था कि सबके मन को मोह लिया ।
इस संगठन ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नन्हे मुन्हें बच्चे अपनी प्रतिभा के अनुसार नृत्य, गायन और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दिए। बच्चों द्वारा जो भी प्रस्तुति दी गई वह सामाजिक संदेश से ओतप्रोत थी। बच्चों के प्रतिभानुसार उनके प्रस्तुति के आधार पर जजों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों की घोषणा किए जिसके बच्चों को उचित सम्मान भी संगठन द्वारा दिया गया। इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी बच्चों को उपहार स्वरूप अच्छे क्वालिटी का बैग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बीच में छोटे बच्चों से प्रश्नोत्तर भी किए गए सही जवाब देने वाले बच्चों को चॉकलेट देकर उनके हौसले को बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन छोटेलाल कुशवाहा द्वारा बहुत अच्छे से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के लगभग सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर जश्न आज़ादी का पर्व मनाने हेतु खड़े दिखे। संगठन के अध्यक्ष एस के चौबे, उपाध्यक्ष आनंद सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नित्यानंद सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा, सचिव पुष्कर पाण्डेय, सुनिल मिश्रा, आजाद कुशवाहा, मोहन गिरी, नारायण यादव, राम आधार कुशवाहा, मुक्ति प्रसाद पाठक, विक्की शर्मा, दान बहादुर दूबे, राधेश्याम पाठक रविन्द्र विश्वकर्मा, रतन लाल गुप्ता, के के तिवारी, बृजेश त्रिवेदी जैसे सैकड़ों कार्यकर्ता की उपस्थिति सबका ध्यान केंद्रित कर रही थी।
बच्चों को समर्पित इस आयोजन में किसी भी प्रकार की न राजनीति न ही राजनीतिक किसी भी व्यक्ति को ही देखा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top