किक्क बॉक्ससिंग फेडरेशन के वाईस चेयरमैन नियुक्त हुये विनय चौधरी प्रदेश

बंसी लाल रिपोर्ट :-

भाजपा नेता विनय चौधरी “किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया” के Vice -Chairman नियुक्त –

बॉक्सिंग रिंग की गूंज अब राजधानी की गलियों से निकलकर गाँव–गाँव तक पहुंचेगी। कमान संभाल ली है भाजपा नेता श्री विनय चौधरी ने। किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा उन्हें निर्विरोध Vice-Chairman नियुक्त किया गया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा – “अब चैंपियन केवल स्टेडियम से नहीं, गाँव की मिट्टी से भी निकलेंगे।”

विनय चौधरी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारी हैं और रिसर्च एंड पॉलिसी के राष्ट्रीय सह-प्रभारी के रूप में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे पार्टी के सक्रिय प्रवक्ता भी हैं। खेलों और खिलाड़ियों के प्रति उनकी भावना जगजाहिर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “लोकल फॉर ग्लोबल” अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने खेल परिधान का ब्राण्ड Taurus स्थापित किया, जो देशी खिलाड़ियों को वैश्विक मंच से जोड़ने का कार्य कर रहा है। वह Taurus Group के चेयरमैन और डायरेक्टर हैं।

पिछले पाँच वर्षों से वे रियल कबड्डी लीग से जुड़े हुए हैं और ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में अहम योगदान दे रहे हैं। खेलों में उनकी दूरदर्शिता और संगठनात्मक क्षमता के कारण उन्हें किक बॉक्सिंग फेडरेशन में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा के प्रति उनकी निष्ठा और खेलों के प्रति समर्पण का यह संगम निश्चित ही देश के युवा खिलाड़ियों को नई दिशा और प्रेरणा देगा।

विनय चौधरी का स्पष्ट मानना है कि खेल केवल करियर नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का माध्यम हैं। उनका विज़न है कि आने वाले समय में भारत गाँव–गाँव से उभरते खिलाड़ियों की बदौलत विश्व खेल शक्ति के रूप में स्थापित हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top