

ऋषि विद्या, कृषि विद्या” से स्वस्थ समाज निर्माण की ओर आभा का कदम।
आभा संस्था द्वारा गुरुकुल पब्लिक इंटर कॉलेज, ककोर (औरैया) में “नवाचार उत्सव” सम्पन्न।
औरैया- आभा संस्था (A Blueprint for Hope and Advancement) की औरैया शाखा, अर्चना योगायतन नई दिल्ली, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ योग प्रोफेशनल्स (IFYP) और एम.आर. फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से “ऋषि विद्या और कृषि विद्या” विषय पर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई।
इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों, किसानों और ग्रामीणों को योग, प्राणायाम, ध्यान और सात्विक आहार की जीवनशैली अपनाने के साथ-साथ जैविक खेती और नैनो यूरिया तकनीक के बारे में जागरूक करना है। इससे समाज को विषमुक्त खाद्यान्न मिल सकेगा और मिट्टी, जल व वायु शुद्ध रहेंगे।
अभियान के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण भी आयोजित किया गया। साथ ही आयोजित कवि सम्मेलन में कवि अतुल कुमार अंजान ने प्रेरणादायी रचनाओं के माध्यम से पर्यावरण और स्वास्थ्य चेतना का संदेश दिया, वहीं हास्य कवि उमेश उटपटांग ने अपनी कविताओं से छात्रों व उपस्थित जनों को ठहाकों से सराबोर कर दिया।
आभा संस्था की फाउंडर सदस्य साधना प्रजापति ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों और किसानों में सकारात्मक सोच, सतत विकास और प्रकृति संरक्षण की भावना जगाते हैं। अर्चना योगायतन के संस्थापक योग गुरु सत्य नारायण यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयासों से एक दिन स्वस्थ और समृद्ध भारत का सपना अवश्य पूरा होगा।
