
बंसी लाल रिपोर्ट+-.
आम आदमी पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज को राजस्थान का सह-प्रभारी नियुक्त किया!
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने संगठनात्मक मजबूती और राजस्थान में संगठन विस्तार के उद्देश्य से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज को राजस्थान में पार्टी का सह-प्रभारी नियुक्त किया है!
घनेंद्र भारद्वाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं उनके इसी अनुभव और संघटनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें राजस्थान में संगठन विस्तार का काम दिया गया है उनकी नियुक्ति से निकाय एवं पंचायत चुनावों की तैयारीयो को एक मजबूत दिशा मिलेगी।
श्री घनेंद्र भारद्वाज जी ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद संदीप पाठक जी और प्रदेश के प्रभारी धीरज टोकस जी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा, श्री घनेंद्र भारद्वाज ने यह भी कहा कि राजस्थान की जनता अब बदलाव चाहती है, भाजपा और कांग्रेस की राजनैतिक जुगलबंदी से आज पूरा प्रदेश और देश त्रस्त है।
उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिन में वो जयपुर पहुंचकर संगठनात्मक जिम्मेदारियों पर कार्य शुरू करेंगे, भाजपा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाने तथा प्रत्येक बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का काम वो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर करेंगे!
