
करवा चौथ की पूर्व संध्या पर पुष्प विहार में लगा मेहंदी मेला,महिलाओं में उत्साह।
आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन हर वर्ष लगती में महिलाओं के लिए मुफ्त मेहंदी मेला:अनिल गुप्ता.।
दक्षिणी दिल्ली : आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से 9 अक्टूबर 2025को पुष्प विहार कार्यालय में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर महिलाओं के लिए फ्री मेहंदी लगवाने के लिए भव्य मेले का आयोजन किया गया, यहाँ सेकड़ों महिलाओं ने मेहंदी लगवाई साथ ही गोलगप्पे और भोजन का भी आनंद लिया।
अनिल गुप्ता आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विख्यात समाज सेवी ने बताया कि करवा चौथ के दो दिन पहले से ही महिलाओं को सुचना के माध्यम से अवगत करा दिया जाता है जिससे समय से आकर पहले मेहंदी लगवा सके और यहाँ कई छात्राएं मेहंदी लगाने आती है उनको कुछ परितोषित दिया जाता है, जिससे अपना खर्चा चला सके, वहीं आने वाली महिलाओं को गोलगप्पे भोजन पानी कि उचित व्यवस्था की जाती है.। उन्होंने बताया कि त्यौहारों के मौके पर ब्यूटी पार्लरो, अन्य मेहंदी लगवाने के स्थानों पर भीड़-भाड़ होती है वहीं काफ़ी महंगी मेहंदी लगाई जाती है, यहाँ सभी को मुफ्त में मेहंदी लगाने के साथ पूरी सुरक्षा और भोजन पानी की व्यवस्था भी करवाते है।

आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व विख्यात समाज सेवी अनिल गुप्ता ने बताया कि हर महीने बुजुर्गो, गरीबों को धार्मिक यात्रा पूर्णतः मुफ्त करवाते है जितने भी श्रद्धांलू जाते है, उनके आने-जाने के साथ खाने-पीने धर्मशाला मे रहने की व्यवस्था भी संस्था के माध्यम से होती है। बता दे की समाज सेवी अनिल गुप्ता,आदित्य केयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से बुजुर्गो, गरीबों क़ो महीने मे एक बार विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु बस या रेल के द्वारा श्रद्धांलुओं क़ो भेजते है, साथ हीं खान पान का भी विशेष प्रबंध संस्था की ओर से किया जाता है।यात्रा के लिए श्रद्धांलुओं का रजिस्ट्रेशन लगातार जारी रहता है।