न्यू अशोक नगर में वृक्षारोपण विख्यात समाज सेवी चौधरी बुद्ध पाल सिंह ने किया.


पुर्वी दिल्ली:अशोक नगर जिले के विख्यात समाज सेवी चौधरी बुधपाल सिंह धनखड़(पर्यावरण प्रेमी) त्रिलोकपुरी विधानसभा जिला मयूर विहार दिल्ली,96 पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण प्रमुख (जिला मयूर विहार)से बुधपाल जी पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी हैं,इन का कहना है,की आज की तेज भागदौड़ की जिंदगी में होती दूषित वायु में सबसे ज्यादा इस वायु को दूषित करने का सबसे बड़ा कारण है,आज के समय में प्रतिदिन वाहनों की बढ़ती संख्या,जिस से निकलती गर्मी ओर टायरों से निकलता कार्बन,ये हम सब के लिए सांसों में जहर का काम कर रहा है,

इस लिए दूषित पर्यावरण को शुद्ध करने का एक ही उपाय है,की जितने पेड़ लगाए जाएं उतना ही पर्यावरण शुद्ध होगा ओर आने वाला समय का वातावरण हरा भरा ओर खुशहाल होगा, चौधरी बुधपाल जी का सभी ये कहना है,कि सभी समाज अपने आने वाली पीढ़ी के लिए सभी समाज के लोग एकजुट होकर पर्यावरण को बचाएं उनकी सुरक्षा करें और एक अपने भारत मां की भूमि को हरा-भरा बनाएं स्वस्थ जीवन जिए और पेड़ों को नुकसान करने वाले व्यक्तियों को रोकें उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाए, हम सब एक रहकर अपने देश को हरा भरा बना सकते हैं,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top